अपने फोन डिटेल मीडिया के सामने सार्वजनिक करें अरुण जेटली : ललित मोदी
नयी दिल्ली: पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने अब अपने बचाव के लिए आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. कल उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किये और अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बगैर मंत्री के क्रिकेट […]
नयी दिल्ली: पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने अब अपने बचाव के लिए आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. कल उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किये और अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बगैर मंत्री के क्रिकेट बोर्ड के नियंत्रण में कुछ नहीं. सबकुछ उनकी सहमति और सलाह से ही होता है.
1/2 One thing that is common between what 👺 #monster #Srini said and what @arunjaitley keep saying when asked a direct Q about
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 21, 2015
2/2 me – me – "I don't want to talk about him. You saw the fate of the first one. He lied. He got caught and then 😇😇😇😇😇
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 21, 2015
ललित मोदी ने ट्वीट करके एक के बाद एक कई आरोपों का जवाब दिया और लिखा कि यह वक्त मैदान छोड़कर भागने का नहीं बल्कि खुलकर मुकाबला करने का है. उन्होंने आगे लिखा कि इस लड़ाई की शुरुआत मैंने नहीं की लेकिन अब मुझे अपने बचाव में सामने आना होगा और इसका खामियाजा हर किसी को भुगतना होगा. आईपीएल घोटालों के आरोपों को भी ललित मोदी ने सिरे से खारिज कर दिया.
ललित मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पुराने दस्तावेजों को खंगाला जाये तो मेरे खिलाफ किसी भी एजेंसी या अदालत ने दोष सिद्घ नहीं किया है. मेरे खिलाफ अगर कोई आरोप हो तो मैं अदालत में लड़ने के लिए तैयार हूं. लेकिन राजनीति दबाव के आगे मैं नहीं झुकुंगा. उन्होंने जेटली पर हमला करते हुए कहा कि कोर्ट के द्वारा एन. श्रीनिवासन को दोषी बतान के बाद भी कई सालों तक जेटली ने उन्हें बचाया है. मोदी ने कहा कि बीसीसीआई या आईपीएल में जेटली की मर्जी के बिना कुछ भी नहीं होता है. उन्होंने कहा कि जेटली अपने फोन कॉल्स की डिटेल मीडिया के सामने सार्वजनिक करें. उसके बाद कई रहस्यों से परदा उठेगा.
ललित मोदी ने कई ट्वीट करके अपने मन की भड़ास निकाली और अरुण जेटली पर आरोप लगाया कि बीसीसीआई पर अरुण जेटली ने दशकों से अपना कब्जा कर रखा है. ललित मोदी ने बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद के एक इंटरव्यू का भी हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था, , मनी लॉडिं्रग के लिए अरुण जेटली , शरद पवार , एन श्रीनिवासन जैसे लोगों को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि वह भी क्रिकेट बोर्ड का हिस्सा रहे हैं.