समुद्र में डूब रहे ”जिंदल कामाक्षी” जहाज के 20 क्रू मेंबर्स को नौसेना ने एयर लिफ्टिंग कर बचाया

मुंबई : मुंबई समुद्र तट के करीब डूब रहे जिंदल कामाक्षी जहाज से 20 लोगों को भारतीय नौसेना ने सकुशल बचा लिया है. इस संबंध में मिली आरंभिक सूचना के अनुसार, जहाज का खराब मौसम की वजह से कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया था.रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया, 19 लोगों को हेलीकॉप्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 10:55 AM

मुंबई : मुंबई समुद्र तट के करीब डूब रहे जिंदल कामाक्षी जहाज से 20 लोगों को भारतीय नौसेना ने सकुशल बचा लिया है. इस संबंध में मिली आरंभिक सूचना के अनुसार, जहाज का खराब मौसम की वजह से कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया था.रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया, 19 लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से आईएनएस शिकरा लाया गया जबकि नौसेना के दूसरे हेलीकॉप्टर से एक व्यक्ति को पोत से बाहर निकला गया.

उन्होंने कहा कि नौसेना को सुबह सात बजे पोत पर सवार लोगों को तत्काल निकालने के लिए आग्रह मिला था. रक्षा प्रवक्ता के अनुसार भारतीय नौसेना को करीब आधी रात को सूचना मिली कि मुंबई बंदरगाह से 40 समुद्री मील दूर और वसई तट से 25 समुद्री मील दूर जिंदल कामाक्षी में एक पोत संकट में है और वह एक ओर बहुत अधिक झुक गया है. उन्होंने कहा कि संदेश में बताया गया था कि पोत एक ओर काफी झुक गया है और इसमें 20 लोग सवार हैं. पोत के झुकने के कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है.

अधिकारी ने कहा कि भारतीय नौसेना ने तत्काल मदद के लिए एक हेलीकॉप्टर भेजा और मदद मुहैया कराने के लिए एक पोत भी तैनात किया गया.

उन्होंने बताया कि पोत में संतुलन बनाए रखने के लिए एक ओर वजन बढा दिया गया था.जानकारी के अनुसार, जहाज मुंबई समुद्र तट से करीब 46 किलोमीटर दूर था, वहीं डूब रहा था.नौसेना ने उक्त जहाज पर एक अधिकारी को भी तैनात किया है. बचाव व राहत कार्य खबर लिखे जाने तक जारी है. यह जहारज देर रात पानी में डूबने लगा था.

Next Article

Exit mobile version