Loading election data...

योग दिवस के दिन हुआ है संविधान का उल्लघंन, कोर्ट में करूंगा अपील : जफरयाब जियानी

नयी दिल्ली : अतंरराष्ट्रीय योग दिवस का सफल आयोजन और समापन हो गया लेकिन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने राजपथ पर हुए योग पर सवाल खड़ा करते हुए कोर्ट जाने की भी बात कही है. जियानी ने आरोप लगाया कि राजपथ पर योग एक सरकारी कार्यक्रम के तहत आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 11:00 AM

नयी दिल्ली : अतंरराष्ट्रीय योग दिवस का सफल आयोजन और समापन हो गया लेकिन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने राजपथ पर हुए योग पर सवाल खड़ा करते हुए कोर्ट जाने की भी बात कही है. जियानी ने आरोप लगाया कि राजपथ पर योग एक सरकारी कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया. जियानी का आरोप है कि इस आयोजन खास धर्म का प्रचार किया गया जिसमें ऊं का उच्चारण और खास मंत्रों का जाप किया गया.

जियानी ने कहा इन शिकायतों को लेकर मैं कोर्ट जाऊंगा यह संविधान का उल्लंघन है. पूरी दुनिया भले ही योग को लेकर खुशी मना रही हो लेकिन आज मैं बहुत दुखी हूं. जिस तरह से योग में एक खास धर्म के मंत्रों का उच्चारण हुआ वह सीधे- सीधे संविधान का उल्लघंन है. भले ही इसे पूरी दुनिया कर रही हो लेकिन मैं योग नहीं करता. हां इससे मंत्र और सूर्य नमस्कार जैसी चीजें हटा दी जाए तो मैं इसे कसरत के रूप में कर सकता हूं. गौरतलब है कि जिलानी बाबरी मस्जिद की एक्शन कमिटी में मुस्मिल पक्ष के वकील है

Next Article

Exit mobile version