नायडू टेप : आंध्रप्रदेश पुलिस ने 12 दूरसंचार कंपनियों को भेजा नोटिस
हैदराबाद : तेलंगाना सरकार की ओर से कथित तौर पर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, मंत्रियों एवं अन्य लोगों के फोन टैप किये जाने के मामले की जांच कर रही आंध्रप्रदेश पुलिस ने 12 दूरसंचार कंपनियों को नोटिस भेजा है और उनके प्रतिनिधियों को उसके समक्ष उपस्थित होने को कहा है. आंध्रप्रदेश सरकार ने […]
हैदराबाद : तेलंगाना सरकार की ओर से कथित तौर पर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, मंत्रियों एवं अन्य लोगों के फोन टैप किये जाने के मामले की जांच कर रही आंध्रप्रदेश पुलिस ने 12 दूरसंचार कंपनियों को नोटिस भेजा है और उनके प्रतिनिधियों को उसके समक्ष उपस्थित होने को कहा है.
आंध्रप्रदेश सरकार ने पिछले सप्ताह विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया था ताकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव एवं अन्य के खिलाफ उनकी सरकार द्वारा कथित फोन टैपिंग के संबंध में राज्य के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों की जांच की जा सके. विजयवाडा के पुलिय आयुक्त ए वी वेंकटेश्वर राव ने बताया कि इसके अनुरुप इन मामलों की आगे जांच करने के तहत दूरसंचार सेवा प्रदाता 12 कंपनियों को नोटिस जारी किये गये.
राव ने कहा, ‘इन्हें (दूरसंचार कंपनियों) पुलिस के समक्ष आज और कल उपस्थित होने को कहा गया है.’ सीआइडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों ने एसआइटी के समक्ष उपस्थित होना शुरू कर दिया है. एसआइटी इस बात का पता लगाना चाहती है कि क्या टैपिंग की गई, क्या ऐसा उपयुक्त प्रक्रियाओं का पालन करते हुए किया गया. इसके अलावा वह इस बात का भी पता लगाना चाहती है कि किन परिस्थितियों में और किसके निर्देश पर कंपनियों ने फोन पर बीच में बात सुनी.
अधिकारी ने बताया, ‘अगर फोन टैप किया गया, तब किन प्रक्रियाओं का अनुपालन किया गया. किसके निर्देश पर ऐसा किया गया और क्या इस बारे में पूर्व अनुमति ली गयी.’ फोन टैपिंग प्रकरण के तार वोट के बदले नोट घोटाले से जुडे हैं और इसके केंद्र में तेदेपा विधायक रेवंथ रेड्डी हैं जो अभी जेल में हैं.