अफगानिस्तान की संसद पर हमले की नरेंद्र मोदी ने की निंदा
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अफगानिस्तान की संसद पर हमले की निंदा की और इसे एक ‘घृणित और कायरतापूर्ण कृत्य’ करार दिया और जोर देकर कहा कि भारत इस घडी में उस देश के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा है. मोदी ने ट्वीट किया, ‘अफगानिस्तानी संसद पर यह हमला […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अफगानिस्तान की संसद पर हमले की निंदा की और इसे एक ‘घृणित और कायरतापूर्ण कृत्य’ करार दिया और जोर देकर कहा कि भारत इस घडी में उस देश के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा है. मोदी ने ट्वीट किया, ‘अफगानिस्तानी संसद पर यह हमला एक घृणित और कायरतापूर्ण कृत्य है. लोकतंत्र में ऐसे हमलों के लिए कोई स्थान नहीं है.’
The attack on the Afghanistan Parliament is a despicable & cowardly act. There is no place for such attacks in a democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 22, 2015
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मैं घायल लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं. हम इस घडी में अफगानिस्तान के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे हैं.’ तालिबानी आतंकवादियों ने सुबह अफगानिस्तान की संसद पर हमला किया और उसकी इमारत को गोलीबारी और विस्फोटों से निशाना बनाया.
My prayers are with those injured. We stand shoulder to shoulder with the people of Afghanistan in this hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 22, 2015
टेलीविजन पर हुए प्रसारण में सांसद बचते नजर आये. अधिकारियों ने हमले के बारे में बताया कि आतंकवादियों ने एक कार बम विस्फोट करके परिसर में प्रवेश करने का प्रयास किया लेकिन उनका प्रयास विफल कर दिया गया. हमले के बाद सभी संसद सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.