दिल्ली के 20 अस्पतालों के 2000 डाक्‍टरों की अनिश्चितकालीन हडताल शुरू

नयी दिल्ली : पर्याप्त जीवन रक्षक दवाओं, कार्यस्थलों पर सुरक्षा और समय पर वेतन भुगतान की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी के 20 अस्पतालों में आज लगभग 2,000 डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हडताल शुरू कर दी है. केंद्र, दिल्ली सरकार और नगर निकायों द्वारा संचालित 20 अस्पतालों सहित राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 5:46 PM

नयी दिल्ली : पर्याप्त जीवन रक्षक दवाओं, कार्यस्थलों पर सुरक्षा और समय पर वेतन भुगतान की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी के 20 अस्पतालों में आज लगभग 2,000 डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हडताल शुरू कर दी है. केंद्र, दिल्ली सरकार और नगर निकायों द्वारा संचालित 20 अस्पतालों सहित राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मडिकल कॉलेज, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के रेजिडेन्ट डॉक्टरों के हडताल पर रहने से सेवाएं प्रभावित हुईं.

डॉक्टरों ने सामान्य और जीवन रक्षक सहित पर्याप्त दवाओं की आपूर्ति, कार्यस्थल पर सुरक्षा, निर्धारित काम के घंटे और समय पर वेतन का भुगतान करने की मांग की है. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के एक वरिष्ठ रेजिडेन्ट डॉक्टर ने बताया, ‘हडताल से ओपीडी और निजी वार्ड प्रभावित होंगे लेकिन आपातकालीन सेवाएं बाधित नहीं होगी.’ डॉक्टरों के मुताबिक, सरकार उनकी मांगों को पूरा करने में असफल रही है जिसके लिए उन्होंने पूर्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा था.

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर ने बताया, ‘उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने से हम हडताल पर जाने को मजूबर हैं.’ इसी तरह के मामलों को लेकर 27 फरवरी को रेजिडेन्ट डॉक्टर एक दिन की हडताल पर थे केंद्र और राज्य सरकार दोनों द्वारा आयोजित एक बैठक और उनके मुद्दों पर चर्चा के बाद हडताल समाप्त कर दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version