बारिश के बाद भूस्खलन से मुंबई-पुणे एक्‍सप्रेस वे बंद

पुणे : मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन से मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे बंद हो गया जिसके कारण यातायात को पुराने राजमार्ग की ओर मोड दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन के कारण कोई हताहत नहीं हुआ है और मलबा हटाने का काम जारी है. बीती रात पुणे और पश्चिमी महाराष्ट्र में तेज बारिश हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 6:03 PM

पुणे : मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन से मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे बंद हो गया जिसके कारण यातायात को पुराने राजमार्ग की ओर मोड दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन के कारण कोई हताहत नहीं हुआ है और मलबा हटाने का काम जारी है. बीती रात पुणे और पश्चिमी महाराष्ट्र में तेज बारिश हुई.

बारिश के कारण मुंबई आने वाली ट्रेनों पर भी असर पडा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पुणे और उपनगरीय इलाकों में 34.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. बारिश कल पूरे दिन और रात 8:30 बजे तक हुई. बारिश से पुणे में कई स्थानों पर पेड गिर गये और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.

पुणे और मुंबई के बीच चलने वाली छह रेलगाडियों को रद्द किया गया है. मध्य रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन यातायात अगले 48 घंटों में सामान्य होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version