जम्मू : योग को लेकर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर हमला बोलकर विवाद खडा कर चुके भाजपा नेता राममाधव ने आज कहा कि वह चाहते हैं कि यह विवाद खत्म हो. संघ द्वारा नामित भाजपा महासचिव माधव ने यहां संवाददताओं से कहा, ‘मैं चाहता हूं कि योग कार्यक्रम को याद रखा जाए. लाखों लाख लोगों ने उसमें हिस्सा लिया. मैं अब कोई और विवाद नहीं चाहता. यह मामला यही खत्म होता है.’
यहां भाजपा की एक बैठक की अध्यक्षता करने और जम्मू कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने आए भाजपा महासचिव कल विशाल योग कार्यक्रम से अंसारी की अनुपस्थिति के बारे में अपने ट्वीट से उत्पन्न विवाद से जुडे सवालों का जवाब दे रहे थे. उनके ट्वीट के बाद उपराष्ट्रपति कार्यालय ने कल रात बयान किया था कि उन्हें निमंत्रित ही नहीं किया गया था.
जब माधव से कहा गया कि अंसारी को नहीं निमंत्रित किया गया था,तब उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी. जम्मू से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी विवाद को यह कहते हुए ठंडा करने की कोशिश की कि राममाधव पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं तथा इस पर और चर्चा की जरुरत नहीं है.
माधव ने योग कार्यक्रम से उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया था. उपराष्ट्रपति कार्यालय से विरोध होने पर उन्होंने उस ट्वीट को हटा दिया. बाद में उन्होंने ट्वीट किया कि अंसारी अस्वस्थ थे. इस पर उपराष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि उन्हें निमंत्रित ही नहीं किया गया था.