नयी दिल्ली : विश्व के पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र का नेतृत्व करने के एक दिन बाद, वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा, ‘मोदी महान हैं.’ नायडू ने भारत को 21 जून को दुनिया की ‘आध्यात्मिक राजधानी’ बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी प्रशंसा करते हुए यह कहा. एक ट्वीट में नायडू ने कहा, ‘मोदी महान हैं. भारत को दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी बना दिया. 192 देशों, 193 संयुक्त राष्ट्र सदस्यों ने योग दिवस मनाया जो सच में दुनिया की एकजुटता है.’
नायडू ने साथ ही कहा, ‘मोदी सच में महान हैं. हर तरह से भारत को बदल रहे हैं. नीति आयोग से स्वच्छ भारत से लेकर बेटी पढाओ, बेटी बचाओ और शहरी एएमयूआरटी (नवीनीकरण के लिए अटल मिशन) से लेकर योग तक, भारत आगे बढ रहा है.’ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उदाहरण पेश करते हुए नेतृत्व करने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की भी तारीफ की.
नायडू ने ट्विटर पर कहा, ‘राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में योग दिवस आयोजित कर और देश को दिशा दिखाकर एक बार फिर साबित किया कि वह जन राष्ट्रपति हैं.’ अपने पहले के ट्वीट में चेन्नई के वाइएमसीए मैदान में योग कार्यक्रम में भाग लेने वाले नायडू ने यह भी कहा कि योग एकजुटता का औजार है और योग एक धर्म नहीं बल्कि जीने का तरीका है.