अब मोबाइल ऐप्लिेकशन से होगी मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षकों की हाजिरी

इंदौर : मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के अपने काम से गायब रहने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिये जीपीएस आधारित एंड्राइड मोबाइल एप्लिकेशन से उनकी उपस्थिति दर्ज करने की कवायद शुरू हो गयी है. यह प्रयोग पिछले साल इंदौर संभाग में शुरु किया गया था जिसे अब पूरे सूबे में अपनाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 7:49 PM

इंदौर : मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के अपने काम से गायब रहने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिये जीपीएस आधारित एंड्राइड मोबाइल एप्लिकेशन से उनकी उपस्थिति दर्ज करने की कवायद शुरू हो गयी है. यह प्रयोग पिछले साल इंदौर संभाग में शुरु किया गया था जिसे अब पूरे सूबे में अपनाया जा रहा है. इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) संजय दुबे ने आज यहां शिक्षा और आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक में कहा, राज्य सरकार ने इंदौर संभाग के ई अटेंडेंस के अभिनव प्रयोग को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है.

अब पूरे प्रदेश में शिक्षकों की उपस्थिति जीपीएस आधारित एंड्राइड मोबाइल एप्लिेकेशन से दर्ज की जायेगी. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि इंदौर संभाग में करीब 95 प्रतिशत शिक्षक ई..अटेंडेंस के प्रयोग से जुड गये हैं.
धार और बुरहानपुर जैसे जिलों में तो लगभग सभी शिक्षक एंड्राइड मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये अपनी हाजिरी दर्ज करा रहे हैं. दुबे ने बताया कि इस ऐप्लिेकशन के जरिये शिक्षक अपनी छुट्टी के आवेदन भी भेज सकते हैं और अपनी छुट्टी ऑनलाइन ही मंजूर करा सकते हैं. उन्होंने कहा, इंदौर संभाग में जीपीएस आधारित एंड्राइड मोबाइल एप्लिेकेशन के प्रयोग से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार दिखायी दिया है. हम एक जुलाई से संभाग में शिक्षकों के लिये इस ऐप्लिेकशन को अनिवार्य करने जा रहे हैं. इंदौर संभाग के आयुक्त की अगुवाई में प्रशासन ने स्कूली शिक्षकों की ई..उपस्थिति के लिये जीपीएस आधारित विशेष एंड्राइड मोबाइल एप्लिकेशन ई एटेंडेंस एमपी पिछले साल विकसित कराया था.

Next Article

Exit mobile version