नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने आज वर्ष 2010 राज्यसभा चुनावों के दौरान कथित नोट के बदले वोट घोटाले के संबंध में कांग्रेस, भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के झारखंड से पूर्व विधायकों के खिलाफ तीन अलग-अलग आरोपपत्र दायर किये. सीबीआइ ने पहले आरोप पत्र में कांग्रेस विधायकों राजेश रंजन, योगेंद्र साओ और सावन लकडा, दूसरे आरोपपत्र में झामुमो के साइमन मरांडी तथा तीसरे आरोपपत्र में भाजपा के उमाशंकर अकेला को आरोपी बनाया.
सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने रांची की विशेष अदालत में तीनों आरोपपत्र दायर किये. सीबीआइ ने मीडिया द्वारा किये गये इस खुलासे के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमें छह विधायकों को धन के बदले एक खास उम्मीदवार के समर्थन में मत देने की इच्छा व्यक्त करते टेप में कथित रूप से पकडा गया. जनवरी 2013 में झारखंड उच्च न्यायालय ने सीबीआइ को इस मामले में जांच की जिम्मेदारी संभालने का निर्देश दिया था.