शीला ने आप पर साधा निशाना
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि नई राजनीतिक पार्टी अपने सर्वेक्षणरिपोर्टके जरिए लोगों को गुमराह कर रही है. उनके सर्वेक्षण रिपोर्ट का दावा है कि उनके पार्टी नेता दिल्ली के दो अन्य स्थापित दलों से अधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर […]
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि नई राजनीतिक पार्टी अपने सर्वेक्षणरिपोर्टके जरिए लोगों को गुमराह कर रही है. उनके सर्वेक्षण रिपोर्ट का दावा है कि उनके पार्टी नेता दिल्ली के दो अन्य स्थापित दलों से अधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर उभरे हैं.
उन्होंने आप का नाम लिए बगैर कहा, जहां भी उन्होंने अपनी होर्डिंग्स लगा रखी है उनमें उनके एक चुनावी सर्वेक्षण के आंकड़े अन्य चुनावी सर्वेक्षण के आंकड़ों से मेल नहीं खाते. कंझावला में संपत्तियों के पंजीकरण के लिए नौंवी ई-सब रजिस्ट्रार कार्यालय के उद्घाटन के बाद दीक्षित ने ये बातें कहीं.