प्रधानमंत्री सभी छात्रों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट के पक्ष में

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी छात्रों का एप्टीट्यूड टेस्ट कराने और ‘डिजीटल इंडिया’ पहल एवं सर्व शिक्षा अभियान से जुडे कार्यक्रमों के बीच कहीं अधिक तालमेल की आज हिमायत की.उन्होंने यहां उच्च स्तरीय बैठक में सर्व शिक्षा अभियान की प्रगति की समीक्षा करने के दौरान कहा कि देश में प्रत्येक स्कूल को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 11:11 PM
an image

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी छात्रों का एप्टीट्यूड टेस्ट कराने और ‘डिजीटल इंडिया’ पहल एवं सर्व शिक्षा अभियान से जुडे कार्यक्रमों के बीच कहीं अधिक तालमेल की आज हिमायत की.उन्होंने यहां उच्च स्तरीय बैठक में सर्व शिक्षा अभियान की प्रगति की समीक्षा करने के दौरान कहा कि देश में प्रत्येक स्कूल को अपने खुद के लक्ष्य की योजना बनानी चाहिए, जिसे उसे 2022 तक हासिल करना है, जो भारत की स्वतंत्रता का 75 वां साल है.

बैठक में प्रधानमंत्री ने संबद्ध अधिकारियों से शहरी इलाके में स्कूल के एक वर्ग और ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल के एक वर्ग के बीच तालमेल बनाने की संभावना तलाशने को कहा.

सर्वश्रेष्ठ शिक्षण कार्य की पहचान किए जाने और इसके लिए एक व्यापक विस्तार के लिए इसका एक भंडार बनाए जाने की हिमायत करते हुए मोदी ने कहा कि सभी स्कूली शिक्षकों के लिए बेसिक डेटा जैसे कि आधार नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डेटाबेस में रखे जाने चाहिए.

उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि स्वच्छ भारत अभियान के लिए विभिन्न स्कूलों के बीच स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता हो.मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और उनके मंत्रालय, नीति आयोग तथा पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारी इस मौके पर उपस्थित थे.

Exit mobile version