बंसल को पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर शुक्रवार रात पवन कुमार बंसल ने रेल मंत्री पद से इस्तीफा दिया. भ्रष्टाचार के आरोपों पर सरकार की छवि को लगातार हो रहे नुकसान के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने यह निर्देश देने का फैसला किया. शुक्रवार रात का नाटकीय घटनाक्रम से भरपूर रहा. दिन में पहले कांग्रेस अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर शुक्रवार रात पवन कुमार बंसल ने रेल मंत्री पद से इस्तीफा दिया. भ्रष्टाचार के आरोपों पर सरकार की छवि को लगातार हो रहे नुकसान के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने यह निर्देश देने का फैसला किया.

शुक्रवार रात का नाटकीय घटनाक्रम से भरपूर रहा. दिन में पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और यह फैसला किया गया कि पहले से कई मामलों में कठघरे में खड़ी सरकार की छवि को और नुकसान नहीं हो, इसलिए उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा जाना चाहिए.

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद बाहर निकलते वक्त 64 साल के बंसल ने कहा, ‘‘हां, मैंने इस्तीफा दे दिया है.’’ गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बंसल के भांजे वी सिंगला को रेलवे बोर्ड के एक सदस्य की ओर से दी गयी कथित रिश्वत की रकम के तौर पर 90 लाख रपए स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. रेलवे बोर्ड के सदस्य को तरक्की का वादा किया गया था.

Next Article

Exit mobile version