संजय जोशी के समर्थकों का नया सवाल : क्यों करे जनता नरेंद्र मोदी पर विश्वास, देखें वीडियो
नयी दिल्ली : दिल्ली में एक बार फिर भाजपा नेता संजय जोशी के समर्थकों ने पोस्टर लगाकरविवाद पैदा कर दिया है. इस पोस्टर के जरिए नरेंद्र मोदी पर हमला किया गया है जिसमें पाकिस्तान को रमजान की बधाई देने को लेकर प्रधानमंत्री को आडे हाथ लिया गया है. इस होर्डिंग में लिखा हुआ है पाकिस्तान […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में एक बार फिर भाजपा नेता संजय जोशी के समर्थकों ने पोस्टर लगाकरविवाद पैदा कर दिया है. इस पोस्टर के जरिए नरेंद्र मोदी पर हमला किया गया है जिसमें पाकिस्तान को रमजान की बधाई देने को लेकर प्रधानमंत्री को आडे हाथ लिया गया है. इस होर्डिंग में लिखा हुआ है पाकिस्तान और बांग्लादेश को देते हो रमजान की बधाई सुषमा, आडवाणी, संजय जोशी ,राजनाथ, गडकरी, मुरली मनोहर जोशी, वसुंधरा के लिए मन में है खटाई.
दिल्ली में सुषमा और आडवाणी के घर पर संजय जोशी के फोटो वाली होर्डिंग लगाये गए। PM मोदी पर साधा निशाना। @abpnewshindi pic.twitter.com/FnBFb5qAtZ
— Javed Mansoori (@mjaved819) June 23, 2015
नीचे लिखा है ना संवाद, ना मन की बात ,ना सबका साथ, ना सबका विकास फिर क्यों करे जनता आप पर विश्वास? होर्डिंग में एक ओर अमित शाह और नरेंद्र मोदी का चित्र लगाया गया है वहीं दूसरी ओर संजय जोशी को पोस्टर में अकेले खड़ा दिखाया गया है. निवेदक के रूप में नीचे कई लोगों का नाम लिखा गया है. यह होर्डिंग विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के घर के बाहर लगाए गए हैं. यह पहली बार नहीं है जब संजय जोशी के समर्थकों ने इस प्रकार के पोस्टर लगाए हैं.
इससे पहले अप्रैल में फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की यात्रा फतह कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश लौटते ही उनके घोर विरोधी माने जाने वाले भाजपा नेता संजय जोशी के समर्थकों ने पोस्टर वार किया था. यह पोस्टर भाजपा मुख्यालय, लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के घर के बाहर लगाए गए थे. इन पोस्टरों और होर्डिंग्स में संजय जोशी की घर वापसी की मांग की गई थी. बाद में इन पोस्टरों को तुरंत हटा लिया गया.
इन पोस्टरों और होर्डिंग्स पर संजय जोशी की घर वापसी की मांग के साथ-साथ यह भी लिखा था, ‘अगर सबसे होती है मन की बात तो फिर सुनो हमारे भी मन की बात.’ होर्डिंग्स पर लिखा है ‘सबका साथ सबका विकास तो फिर क्यों नहीं संजय जोशी का साथ?’