18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड से पढकर आया MBA, भारत में 1500 लोगों को लगाया 100 करोड़ का चूना

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस की अपराध शाखा ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसने बीमा योजनाओं के नाम पर 1500 लोगों से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया. इस गिरोह के 20 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमें आठ महिलाएं शामिल हैं. अपराध शाखा […]

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस की अपराध शाखा ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसने बीमा योजनाओं के नाम पर 1500 लोगों से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया. इस गिरोह के 20 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमें आठ महिलाएं शामिल हैं.

अपराध शाखा की प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा मैथ्यू ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अप्रैल में एक रेलवे कर्मचारी ने शिकायत के आधार पर हमने इस मामले को गंभीरता से लिया. उसने शिकायत की कि बीमा पॉलिसी का बोनस दिलाने के नाम पर ट्रिप टूर पैकेज नाम की दिल्ली की एक कंपनी ने उससे 17 लाख रुपये ठग लिये.

उनकी इस शिकायत के बाद जांच शुरू की गई जिसके दो माह के बाद इस गिरोह का खुलासा हो पाया. बताया जा रहा है कि इस गिरोह का सरगना आकाश बिड़ला है. उसने इंग्लैंड से एमबीए की पढ़ाई की है. यह काम वह अकेला नहीं करता था इसमें उसकी पत्नी उर्वशी भी उसका साथ देती थी. पुलिस ने जांच के बाद गिरोह के 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें