Loading election data...

इंग्लैंड से पढकर आया MBA, भारत में 1500 लोगों को लगाया 100 करोड़ का चूना

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस की अपराध शाखा ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसने बीमा योजनाओं के नाम पर 1500 लोगों से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया. इस गिरोह के 20 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमें आठ महिलाएं शामिल हैं. अपराध शाखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:01 AM

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस की अपराध शाखा ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसने बीमा योजनाओं के नाम पर 1500 लोगों से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया. इस गिरोह के 20 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमें आठ महिलाएं शामिल हैं.

अपराध शाखा की प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा मैथ्यू ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अप्रैल में एक रेलवे कर्मचारी ने शिकायत के आधार पर हमने इस मामले को गंभीरता से लिया. उसने शिकायत की कि बीमा पॉलिसी का बोनस दिलाने के नाम पर ट्रिप टूर पैकेज नाम की दिल्ली की एक कंपनी ने उससे 17 लाख रुपये ठग लिये.

उनकी इस शिकायत के बाद जांच शुरू की गई जिसके दो माह के बाद इस गिरोह का खुलासा हो पाया. बताया जा रहा है कि इस गिरोह का सरगना आकाश बिड़ला है. उसने इंग्लैंड से एमबीए की पढ़ाई की है. यह काम वह अकेला नहीं करता था इसमें उसकी पत्नी उर्वशी भी उसका साथ देती थी. पुलिस ने जांच के बाद गिरोह के 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version