दिल्ली सरकार का बजट सत्र आज से शुरू
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. बुधवार को यानी 25 जून को केजरीवाल सरकार के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया राज्य का बजट पेश करेंगे. वहीं दूसरी ओर पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के फर्जी डिग्री का विवाद झेल रही केजरीवाल सरकार का भाजपा विधानसभा में विरोध […]
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. बुधवार को यानी 25 जून को केजरीवाल सरकार के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया राज्य का बजट पेश करेंगे. वहीं दूसरी ओर पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के फर्जी डिग्री का विवाद झेल रही केजरीवाल सरकार का भाजपा विधानसभा में विरोध कर सकती है.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा सत्र 30 जून तक चलेगा जिसमें सरकार छह विधेयक सदन में पेश करेगी. आम आदमी पार्टी सरकार बजट सत्र के दौरान मूल्य वर्धित कर (संशोधन) विधेयक जैसे अहम विधेयक सदन में लायेगी. सरकार बजट पेश करने के अलावा स्कूल फीस नियमन विधेयक भी पेश कर सकती है.