गोवा में लड़कियों के लिए योजना बंद होने के कगार पर

पणजी: गोवा में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की लडकियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराने की राज्य सरकार की दो दशक पुरानी योजना अब बंद होने की कगार पर है क्योंकि आवेदनकर्ताओं से निराशाजनक प्रतिक्रिया मिल रही है. सरकार द्वारा संचालित लोक सहायता संस्थान को इस योजना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 11:17 AM

पणजी: गोवा में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की लडकियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराने की राज्य सरकार की दो दशक पुरानी योजना अब बंद होने की कगार पर है क्योंकि आवेदनकर्ताओं से निराशाजनक प्रतिक्रिया मिल रही है. सरकार द्वारा संचालित लोक सहायता संस्थान को इस योजना के तहत एक भी आवेदन नहीं मिला है. गरीब परिवारों की लडकियों की शादी में आर्थिक मदद की यह योजना साल 1997 में शुरु हुई थी.

लोक सहायता संस्थान की निदेशक वसंती परवतकर ने आज बताया, ‘‘हमें बीते चार साल में आर्थिक सहायता के लिए कोई आवेदन नहीं मिला है. इससे पहले हमें हर साल करीब 20-25 आवेदन मिलते थे.’’ हाल ही में राज्य सरकार की ओर से शुरु ‘लाडली लक्ष्मी’ सहित लडकियों की शादी के लिए शुरु की गई कुछ योजनाओं से यह पुरानी योजना अलग-थलग सी पड गई है. पुरानी योजना में 1,000 रुपये की सहायता राशि का प्रावधान था, लेकिन ‘लाडली लक्ष्मी’ योजना के तहत एक लाख रुपये की मदद का प्रावधान है.

Next Article

Exit mobile version