Loading election data...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, बताया महान राष्ट्रभक्त

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा के पुराने संस्करण जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर संदेश में कहा है कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके निर्वाण दिवस पर नमन. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान राजनेता, चिंतक, राष्ट्रभक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 12:33 PM
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा के पुराने संस्करण जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर संदेश में कहा है कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके निर्वाण दिवस पर नमन. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान राजनेता, चिंतक, राष्ट्रभक्त थे. प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम उन्हें राष्ट्र के लिए उनके योगदान के लिए स्मरण करते हैं.
कोलकाता में जन्में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पहले कांग्रेस से जुडे थे. वे पंडित जवाहर लाल नेहरू की सरकार में मंत्री भी थे, पर बाद में उन्होंने वैचारिक मतभेद के कारण सरकार व कांग्रेस छोड दी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक के संपर्क में आये और संघ के प्रचारकों पंडित दीनदयाल उपाध्याय, नानाजी देशमुख व अटल बिहारी वाजपेयी के साथ मिल कर जनसंघ की स्थापना की थी.

Next Article

Exit mobile version