ललित मोदी विवाद : कांग्रेस ने कहा, नरेंद्र मोदी का फेमस स्लोगन ”न खाऊंगा न खाने दूंगा” फेल

जयपुर : ललित मोदी विवाद में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस अड़ गई है. आज कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि भाजपा कहती है कि जबतक कागजात की छानबीन नहीं हो जाती है वसुंधरा राजे को मुख्‍यमंत्री पद छोड़ने को नहीं कहा जा स‍कता है. मैं पूछता हूं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 12:54 PM

जयपुर : ललित मोदी विवाद में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस अड़ गई है. आज कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि भाजपा कहती है कि जबतक कागजात की छानबीन नहीं हो जाती है वसुंधरा राजे को मुख्‍यमंत्री पद छोड़ने को नहीं कहा जा स‍कता है. मैं पूछता हूं इसकी जांच कौन करेगा? उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि जांच में कोई अड़चन नहीं आए.

सचिन पायलट ने कहा है कि पहले भाजपा कहती रही है कि ललित मोदी के भारत आने पर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी, वहीं अब उन्हें सरकार ने मानवता के आधार पर मदद दी है. यह भाजपा का दोहरा चरित्र दिखलाता है. मैं नरेंद्र मोदी को कहना चाहता हूं कि वह ‘नो करप्शन’ का अपना शब्द वापस ले लें.

सचिन पायलट ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’. उनका यह ‘फेमस स्लोगन’ फेल होता दिख रहा है. ललित मोदी प्रकरण में नरेंद्र मोदी के इस फेमस स्लोगन की सच्चाई नजर आ गई है. उन्होंने कहा कि कल मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस सड़क पर प्रदर्शन करेगी जिसमें मैं भी शामिल रहूंगा.

इस खबर से इतर, ऐसी रिपोर्ट है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पार्टी को वसुंधरा को मुख्यमंत्री पद से न हटाने की चेतावनी दी है. आरएसएस का मानना है कि इससे राज्य सरकार अस्थिर हो सकती है. सूत्रों के अनुसार परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वसुंधरा और बीजेपी के बीच सुलह कराई है.

Next Article

Exit mobile version