ललित मोदी-दुष्यंत सिंह के ऋण सौदे की जांच जारी रहेगी : अरूण जेटली

नयी दिल्ली/स्टैनफोर्ड (अमेरिका) : ललित मोदी मामले में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र और पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी के बीच हुए सौदे के रिण की जांच जारी रहेगी. ‘वाणिज्यिक लेन-देन’ करार देने के लिए विपक्ष की अलोचना के शिकार अरूण जेटली का यह बयान काफी अहम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 1:27 PM

नयी दिल्ली/स्टैनफोर्ड (अमेरिका) : ललित मोदी मामले में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र और पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी के बीच हुए सौदे के रिण की जांच जारी रहेगी. ‘वाणिज्यिक लेन-देन’ करार देने के लिए विपक्ष की अलोचना के शिकार अरूण जेटली का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि कर का आकलन करने वाली एजेंसियां इस मामले में अपनी जांच-पडताल जारी रखेंगे.

जेटली से यहां संवाददाताओं ने जब विपक्ष के इस आरोप के बारे में पूछा था कि उन्होंने यह कह कर एक तरह से भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह को पाक-साफ घोषित कर दिया है कि सिंह को पूर्व आईपीएल प्रमुख मोदी की ओर से दिया गया कर्ज एक व्यावसायिक लेन-देन था. जेटली ने इसके जवाब में कहा कि मैंने कभी ऐसे शब्द का उपयोग नहीं किया है. वह कभी भी मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. जेटली ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक सार्वजनिक समारोह में संवाददाताओं से लग से बातचीत में कहा कि यह स्पष्ट रुप से :मेरी बात: की गलत व्याख्या है. भारत में आकलन करने वाली विभिन्न एजेंसियों को जो कुछ करना है, वह उनका काम है. वे अपना काम करती रहेंगी.

दुष्यंत, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसंधुरा राजे के पुत्र हैं. मीडिया में आई इन खबरों पर उनकी आलोचना हो रही है कि उनकी कंपनी ने मोदी से 2008 में 11.63 करोड रपए का निवेश प्राप्त किया था. जेटली ने इस विवाद के संबंध में कहा था ‘‘मैं मोदी पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन यह दो व्यक्तियों के बीच वाणिज्यिक लेन-देन है.

Next Article

Exit mobile version