भाजपा सांसद आरके सिंह ने कहा, भगोड़े ललित मोदी की मदद करना गलत

नयी दिल्ली : पूर्व गृह सचिव और भारतीय जनता पार्टी के सांसद आरके सिंह ने ललित मोदी से मिलने और उसकी मदद करने को गलत बताया. उन्होंने कहा एक भगोड़ा जिसने देश का कानून तोड़ा है, उससे मिलना और उसकी मदद करना कानूनी रूप से गलत है. आरके सिंह ने कहा, अगर ललित मोदी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 2:23 PM

नयी दिल्ली : पूर्व गृह सचिव और भारतीय जनता पार्टी के सांसद आरके सिंह ने ललित मोदी से मिलने और उसकी मदद करने को गलत बताया. उन्होंने कहा एक भगोड़ा जिसने देश का कानून तोड़ा है, उससे मिलना और उसकी मदद करना कानूनी रूप से गलत है.

आरके सिंह ने कहा, अगर ललित मोदी को विश्वास है कि उन्होंने कोई कानून नहीं तोड़ा तो उन्हें स्वदेश वापस लौटकर कानून का सामना करना चाहिए. अगर कोई ललित मोदी से मिलता है यह उसकी मदद करता है तो यह बिल्कुल गलत है. सरकार को ललित मोदी का पोस्पोर्ट रद्द कर देना चाहिए.
पार्टी लाइन से बाहर जाकर सांसद आरके सिंह ने यह बयान दिया. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ललित मोदी की मदद करने को लेकर विवादों में घिरी है. सुषमा ने जहां ललित मोदी को की गयी मदद को मानवीय करार देकर पूरे विवाद से पल्ला झाड़ने की कोशिश की वहीं वसुंधरा राजे भी इस मामले पर सफाई दे चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version