कश्मीर के दुकानदार का दावा, वांछित आतंकवादियों के पोस्टर में उसकी तस्वीर का हुआ इस्तेमाल

श्रीनगर : कश्मीर के कुपवाडा जिले के एक दुकानदार ने दावा किया है कि सोपोर में एक वांछित आतंकवादी वाले पोस्टरों में उसकी तस्वीर का इस्तेमाल हुआ है जिससे उसके जीवन को खतरा पैदा हो गया है. कुपवाडा के बोमहामा इलाके के निवासी इरफान शाह ने कहा कि उसे इस बारे में जानकर हैरानी हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 4:50 PM

श्रीनगर : कश्मीर के कुपवाडा जिले के एक दुकानदार ने दावा किया है कि सोपोर में एक वांछित आतंकवादी वाले पोस्टरों में उसकी तस्वीर का इस्तेमाल हुआ है जिससे उसके जीवन को खतरा पैदा हो गया है. कुपवाडा के बोमहामा इलाके के निवासी इरफान शाह ने कहा कि उसे इस बारे में जानकर हैरानी हुई कि अब्दुल कयूम नजर नामक वांछित आतंकवादी के तौर पर उसकी तस्वीर का प्रसार हो रहा है और यह तस्वीर एक पिकनिक के दौरान ली गई थी.

माना जाता है कि कयूम नजर का सोपोर में हुए कई हमलों के पीछे हाथ है. इन हमलों में छह लोग मारे गये थे. शाह ने कहा, ‘मैं अपनी तस्वीर देखकर हैरान रह गया जो मैंने पिछले साल बारामूला के एक पार्क में ली थी. पुलिस के पोस्टरों में जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है उसमें मेरे साथ मेरा चचेरा भाई भी था. अभी भी पोस्टर में उसकी बांह नजर आ रही है. मुझे वांछित आतंकवादी के तौर पर पेश करने के लिए वास्तविक तस्वीर को संपादित किया गया है.’

पिछले सप्ताह पुलिस ने सोपोर हमले के वांछित आतंकवादियों नजर और इम्तियाज अहमद कांदू पर 10-10 लाख रुपये के इनाम का एलान किया था. शाह का कहना है कि पोस्टरों के कारण उनकी जान को खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने सुरक्षा के लिए कुपवाडा के पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक सैयद जावेद मुज्तबा गिलानी ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version