इन्सैफेलाइटिस से 3 और जानें गईं, अब तक कुल 304 मरे
गोरखपुर : यहां स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इन्सैफेलाइटिस से 3 और बच्चों की जान जाने के बाद पूर्वी उत्तरप्रदेश में इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 304 हो चुकी है.स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर और कुशीनगर जिलों का एक एक बच्चा […]
गोरखपुर : यहां स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इन्सैफेलाइटिस से 3 और बच्चों की जान जाने के बाद पूर्वी उत्तरप्रदेश में इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 304 हो चुकी है.स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर और कुशीनगर जिलों का एक एक बच्चा शामिल है. उन्होंने बताया कि कल से इन्सैफेलाइटिस पीड़ित 18 और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि इस साल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इन्सैफेलाइटिस से पीड़ित कम से कम 1504 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से ज्यादातर बच्चे थे। अब तक इन 1504 लोगों में से 304 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच, स्थानीय भाजपा विधायक योगी आदित्यनाथ ने इन्सैफेलाइटिस से मौत के बढ़ते आंकड़े और अपेक्षित नागरिक सुविधाओं की समस्या के विरोध में विभिन्न संगठनों के करीब 500 समर्थकों के साथ पदयात्रा की.