हिमाचल:बस खाई में गिरी, 21 की मौत

शिमला : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में आज सुबह रानसुआ जबरोग गांव के समीप एक बस के 600 फुट गहरी खाई में गिर जाने से तीन महिलाओं समेत 21 यात्रियों की मौत हो गयी. यह हादसा जिला मुख्यालय नाहन से करीब 75 किलोमीटर दूर संग्रह हरिपुरधर मार्ग पर हुआ. बस उछा टक्कर से रेणुका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 12:51 PM

शिमला : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में आज सुबह रानसुआ जबरोग गांव के समीप एक बस के 600 फुट गहरी खाई में गिर जाने से तीन महिलाओं समेत 21 यात्रियों की मौत हो गयी. यह हादसा जिला मुख्यालय नाहन से करीब 75 किलोमीटर दूर संग्रह हरिपुरधर मार्ग पर हुआ. बस उछा टक्कर से रेणुका की ओर जा रही थी. ड्राइवर और कंडक्टर समेत बस में सवार सभी लोग मारे गए.

हादसा इतना भयानक था कि बस के टुकड़े टुकड़े हो गए और क्षतिग्रस्त बस में से निकाले गए शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो चुके थे. सिरमौर के उपायुक्त विकास लाबरु ने घटनास्थल से फोन पर प्रेट्र को बताया कि 19 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक घायल व्यक्ति की दधुआ अस्पताल में मौत हो गयी. पंद्रह साल के लड़के संजय को चंडीगढ़ के पीजीआई भेजा गया और उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

संगराह के एसडीएम हरीश नेगी ने बताया कि खाई से 19 शव निकाले गए हैं और पोस्टमार्टम के बाद उनके रिश्तेदारों को शव सौंप दिए गए. नेगी ने बताया कि हादसे में मारे गए 21 लोगों में से 11 यात्री जबरोग गांव के थे जबकि शेष उछा टक्कर के थे. उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों के रिश्तेदारों को तत्काल 20 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दी गयी है.

हिमाचल प्रदेश की राज्यपाल उर्मिला सिंह , मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह , परिवहन मंत्री जी एस बाली तथा पूर्व स्पीकर गंगूराम मुसाफिर ने हादसे पर शोक जताया है और मारे गए यात्रियों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है.

Next Article

Exit mobile version