जल्द गिरफ्तार होंगे दाभोलकर के हत्यारें: आर आर पाटिल

नासिक: महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने आज यहां कहा कि पुलिस अंधविश्वास के खिलाफ अभियान चलाने वाले एवं अंधविश्वास निर्मूलन समिति के संस्थापक नरेंद्र दाभोलकर के हत्यारों को ‘जल्द से जल्द’ गिरफ्तार करेगी. दाभोलकर के परिजन ने उनकी हत्या के मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) या केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 4:21 PM

नासिक: महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने आज यहां कहा कि पुलिस अंधविश्वास के खिलाफ अभियान चलाने वाले एवं अंधविश्वास निर्मूलन समिति के संस्थापक नरेंद्र दाभोलकर के हत्यारों को ‘जल्द से जल्द’ गिरफ्तार करेगी.

दाभोलकर के परिजन ने उनकी हत्या के मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) या केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है. पाटिल ने इस संबंध में पूछे जाने पर यहां महाराष्ट्र पुलिस अकादमी (एमपीए) में कहा , ‘‘ मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है कि वह दाभोलकर के हत्यारों को गिरफ्तार करेगी.’’ मुंबई की अदालत से आतंकवादी अफजल उस्मानी से हाल में फरार होने के संबंध में पूछे जाने पर पाटिल ने कहा कि यह पुलिस की लापरवाही के कारण हुआ.

उन्होंने कहा कि पुलिस को आरोपी के हाथों में हथकड़ी लगाने या रस्सी से उसके हाथों को बांधने की इजाजत नहीं होती और इन प्रतिबंधों ने पुलिस के काम को कठिन कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.’’

Next Article

Exit mobile version