फगवाड़ा : जम्मू में हुए दोहरे आतंकवादी हमलों के विरोध में एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-लाहौर बस को आज बीच रास्ते में रोक लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिव सेना ( हिंदुस्तान) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शुगर मिल चौक पर भारत की बस सदा-ए-सरहद को रोक लिया. उन्होंने जम्मू में कल हुए आतंकवादी हमलों के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की.
उन्होंने बताया कि बस के साथ जा रहे पुलिस अनुरक्षक दल ने लाहौर जा रहे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदर्शनकारियों को बस से दूर रखा. बस के साथ जा रहे सुरक्षा कर्मियों, शहर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने डरे हुए बस यात्रियों को चारों ओर से घेर लिया. प्रदर्शनकारियों ने यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कुछ देर बाद बस को जाने दिया. उन्होंने बस के जाने के बाद भी कुछ देर तक यातायात बाधित करना जारी रखा. उन्होंने रेल और सड़क सेवाएं बंद करने समेत पाकिस्तान के साथ सभी संबंधों को समाप्त करने की मांग की.
प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अमेरिका में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ प्रस्तावित वार्ता रद्द करने की भी मांग की. इस बीच रविंद्र सिंह ने संपर्क करने पर बताया कि शिव सेना (एच)ने संक्षिप्त विरोध किया लेकिन इसके बाद भारत-पाकिस्तान बस बिना किसी बाधा से चली गई.