20,000 से अधिक मुस्लिम रैली में शामिल होंगेः भाजपा
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 29 सितंबर को दिल्ली में होने वाली रैली में मुसलमानों को जुटाने के लिये पार्टी राजधानी की करीब 100 मस्जिदों में एक एक हजार पर्चे बांट रही है.भाजपा नेताओं का दावा है कि रोहिणी के जापानी पार्क में होने वाली इस रैली […]
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 29 सितंबर को दिल्ली में होने वाली रैली में मुसलमानों को जुटाने के लिये पार्टी राजधानी की करीब 100 मस्जिदों में एक एक हजार पर्चे बांट रही है.भाजपा नेताओं का दावा है कि रोहिणी के जापानी पार्क में होने वाली इस रैली में 20000 से अधिक मुस्लिम जुटेंगे. दिल्ली भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष आतिफ रशीद ने भाषा को बताया ,‘‘ हमें यकीन है कि 20000 से अधिक मुस्लिम इस रैली में शामिल होंगे.
अकेले बवाना विधानसभा क्षेत्र से 2000 मुस्लिम कार्यकर्ता इसमें भाग ले रहे हैं.’’ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा ,‘‘ इस रैली को लेकर मुस्लिमों में काफी उत्साह है और हमें यकीन है कि वे हजारों की तादाद में आयेंगे. हमने विदेशी राजनयिकों को भी न्यौता भेजा है और उनके आने की भी उम्मीद है.’’ मोदी को लेकर मुस्लिमों की शंकाओं का समाधान करने के लिये पार्टी ने खास पर्चे छपवाये हैं जिसमें 1947 से लेकर अब तक देश में हुए बड़े दंगों की फेहरिस्त जारी की गई है.