राहुल की नौटंकी ने लोकतंत्र का मजाक उडायाः भाजपा

नयी दिल्ली: दागी सांसदों और विधायकों पर अध्यादेश की राहुल गांधी द्वारा की गयी निंदा को ‘नाटक’ करार देते हुए भाजपा ने आज कहा कि यह नुकसान की भरपायी का निराशाजनक प्रयास है जो काफी देर से किया गया. मुख्य विपक्षी दल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा कि यदि उनमें थोडा भी आत्मसम्मान बाकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 7:55 PM

नयी दिल्ली: दागी सांसदों और विधायकों पर अध्यादेश की राहुल गांधी द्वारा की गयी निंदा को ‘नाटक’ करार देते हुए भाजपा ने आज कहा कि यह नुकसान की भरपायी का निराशाजनक प्रयास है जो काफी देर से किया गया. मुख्य विपक्षी दल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा कि यदि उनमें थोडा भी आत्मसम्मान बाकी है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. भाजपा ने कांग्रेस पर ‘अवसरवादिता’ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावों से पहले ऐसा नाटक किया गया और लोकतंत्र का मजाक बनाया गया.

विपक्षी पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी इस तरह का नाटक करने के मामले में वस्तुत: नये नहीं हैं. यदि आप स्मरण करें कि उत्तर प्रदेश के चुनावों में क्या हुआ था. जिस ढंग से सूचियां फाडी गयीं, उसी तरह का नजारा हम एक बार फिर देख रहे हैं.भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 2014 चुनावों से पहले भी उसी तरह का नाटक हुआ. हमें समझना चाहिए कि कांग्रेस ऐसी छवि पेश करने की कोशिश रही है, जो लोगों को पसंद आये और ये लोकतंत्र का मजाक है.

उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह में कोई आत्मसम्मान बचा है तो ‘‘मेरा मानना है कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.’’ मीनाक्षी ने कहा कि अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी नहीं मिलने और इसे सरकार को वापस भेजने की आशंका के परिप्रेक्ष्य में गांधी श्रेय लेना चाहते हैं और दिखावा करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की आज की टिप्पणियां प्रधानमंत्री या सरकार की कीमत पर भी खुद को आगे दिखाने तथा जो भी अच्छे काम हुए हों, उन सभी का श्रेय लेने की कोशिश हैं. मीनाक्षी ने कहा कि ‘सरकार गलत हो सकती है. कैबिनेट गलत हो सकता है और हर कोई गलत हो सकता है लेकिन पार्टी का प्रथम परिवार गलत नहीं कर सकता और यही कांग्रेस का मंत्र है. हर गलत बात प्रधानमंत्री के मत्थे होती है और हर सही चीज का श्रेय श्रीमती (सोनिया) गांधी ले लेती हैं.’

Next Article

Exit mobile version