मायावती की आदत हो चुकी है राष्ट्रपति शासन की मांग करना:सपा

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती द्वारा उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज कहा कि यह मांग करना अब मायावती की आदत हो चुकी है और इसे गम्भीरता से लेने की कोई जरुरत नहीं है. सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 8:23 PM

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती द्वारा उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज कहा कि यह मांग करना अब मायावती की आदत हो चुकी है और इसे गम्भीरता से लेने की कोई जरुरत नहीं है.

सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि अपने मुख्यमंत्रित्व काल में लोकतंत्र को रौंदने वाली मायावती उत्तर प्रदेश की पूर्ण बहुमत की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करके जनादेश का अपमान कर रही हैं. अब ऐसी मांग करना उनकी आदत बन चुकी है. उन्होंने कहा कि अपने शासनकाल में मायावती राजकोष को लूटती रहीं जिससे दुनिया में उत्तर प्रदेश की बदनामी हुई. जनता उनके समय के उत्पीड़न को कभी नहीं भूलेगी.

चौधरी ने कहा कि बसपा और भाजपा एक ही जैसे दल हैं. मायावती की जातीय राजनीति को भाजपा की साम्प्रदायिकता ही रास आती है. गौरतलब है कि बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पर मुजफ्फरनगर दंगों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह से असफल रहने का आरोप लगाते हुए आज राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की एक बार फिर मांग की.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करने और इस बाबत उन्हें एक ज्ञापन सौंपने वाली मायावती ने कहा कि सपा के उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के बाद से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हुई है और वहां जंगलराज फैला हुआ है.

Next Article

Exit mobile version