अमृतसर : अमृतसर से भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कहा कि अपने लोकसभा क्षेत्र का विकास अनुदान रोके जाने के विरोध में वह कल से आमरण अनशन करेंगे. मीडिया को जारी एक बयान में सिद्धू ने कहा, ‘‘संसद का निर्वाचित सदस्य होने के नाते मुझे पता है कि अमृतसर के विकास की ओर मेरी जिम्मेदारियां क्या हैं. मैं किसी की आलोचना किए बगैर और किसी के खिलाफ बोले बिना अपनी ड्यूटी इमानदारी से करुंगा.मैं कल से (शनिवार) आमरण-अनशन पर बैठूंगा.’’ आज ही दिल्ली से वापस आए सांसद ने कहा, ‘‘पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मुझे चुप रहने का निर्देश दिया था. लेकिन अमृतसर के लिए मेरी ड्यूटी को रोका नहीं जा सकता.’’
उन्होंने कहा, ‘‘सभी जानते हैं कि मैं ऐसा अतिवाद कदम क्यों उठा रहा हूं और कैसे छह में से मेरी पांच परियोजनाओं ठोस कचरा प्रबंधन, शहर बस सेवा, विविध खेल परिसर और भंडारी पुल के विस्तार को रोक दिया गया.’’ उन्होंने यह भी कहा कि आमरण अनशन करने का निर्णय उनका व्यक्तिगत है. दूसरी ओर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने चंडीगढ़ में कहा कि उन्होंने सिद्धू को भाजपा में शामिल होने के संबंध में चेतावनी दी थी.रमेश ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने बार-बार उनसे (सिद्धू) से पूछा था कि आप कितने दिन तक वहां रह पाएंगे, ऐसी जगह जहां आपको सम्मान नहीं मिलेगा और आपको खतरे के रुप में देखा जाएगा.’’उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलवाया था. लेकिन अचानक वह भाजपा के उम्मीदवार बन गए. यह पीठ पर छुरा भोंकने जैसा था हालांकि मैंने उन्हें कभी बताया नहीं.’’ रमेश ने वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव से पहले सिद्धू को कांग्रेस में शामिल होने को कहा था.