भाजपा के दिग्गज नेता और सांसद दिलीप सिंह भूरिया का निधन

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद दिलीप सिंह भूरिया का बुधवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न भूरिया के निधन पर शोक व्यक्त किया. भूरिया की तबीयत कुछ दिनों पहले बिगड़ी जिसके बाद उन्हें इंदौर के अस्पताल में भरती करवाया गया लेकिन बाद उन्हें दिल्ली रेफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 1:32 PM

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद दिलीप सिंह भूरिया का बुधवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न भूरिया के निधन पर शोक व्यक्त किया. भूरिया की तबीयत कुछ दिनों पहले बिगड़ी जिसके बाद उन्हें इंदौर के अस्पताल में भरती करवाया गया लेकिन बाद उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया. मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी और बुधवार सुबह को उनका निधन हो गया.

दिलीप सिंह भूरिया के निधन से भारतीय राजनीति को काफी नुकसान पहुंचा है. भूरिया एक कद्दावर नेता थे भूरिया का संबंध कांग्रेस से भी रहा और 1980 से 1996 तक कांग्रेस की तरफ से रतलाम के सांसद थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा की टिकटपर रतलामसेचुनाव लड़ा और उन्हें जीत हासिल हुई. छठी बार वह रतलाम से सांसद चुने गये. . गुरुवार सुबह 10 बजे झाबुआ के माछलिया में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version