तटरक्षक और नौसेना ने डूबते पोत से 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

मुंबई : नौसेना और तटरक्षकों ने आज एक और मालवाहकपोत के खतरे में होने की खबर के बाद इस पर सवार 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस तत्परता से 14 लोगों की जान बच गयी. इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा, चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 2:25 PM

मुंबई : नौसेना और तटरक्षकों ने आज एक और मालवाहकपोत के खतरे में होने की खबर के बाद इस पर सवार 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस तत्परता से 14 लोगों की जान बच गयी. इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा, चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकालकर उमरगांव लाया गया है.

नौसेना को जब सीमेंट ढोने वाले एक पोत के दमन के दक्षिण 24 नॉटिकल मील पर डूबने की खबर मिली तो तुरंत सी किंग और दो चेतक हेलीकॉप्टर को बचाव कार्य के लिए भेजा गया. नौसेना और सुरक्षादल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी सदस्यों को डूबते पोत से बाहर निकाल लिया. इस सप्ताह यह दूसरी घटना है जब नौसेना और तटरक्षकों ने डूबते जहाज से लोगों को बाहर निकाला है. इसी तरह की घटना सोमवार को मुंबई तट से दूर समुद्र पर मालवाहक पोत से डूबते हुए 20 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला था. इस तरह के बचाव कार्य के बाद नौसेना और तटरक्षकों की खूब प्रशंसा हो रही है.

Next Article

Exit mobile version