ललित मोदी विवाद पर बोले एफएम अरुण जेटली, कानून अपना काम करेगा
सैन फ्रांसिस्को : ललित मोदी विवाद पर विपक्ष द्वारा जारी हमले के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार कानून के मुताबिक काम करेगी और सुनिश्चित करेगी की सच्चाई की उच्चतम कसौटियों का पालन हो. जेटली ने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर सरकार के बैक फुट पर आने :सहम जाने: […]
सैन फ्रांसिस्को : ललित मोदी विवाद पर विपक्ष द्वारा जारी हमले के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार कानून के मुताबिक काम करेगी और सुनिश्चित करेगी की सच्चाई की उच्चतम कसौटियों का पालन हो.
जेटली ने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर सरकार के बैक फुट पर आने :सहम जाने: का सवाल ही नहीं पैदा होता क्योंकि इसने कुछ भी गलत नहीं किया है. जेटली ने यहां एक खास बातचीत में पीटीआई-भाषा से कहा, सरकार कानून के मुताबिक काम करेगी और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानदंडों का पालन हो. यह पूछने पर कि क्या यह विवाद ऐसी छवि पैदा कर रहा है कि सत्ताधारी दल के कुछ नेता और सरकार भ्रष्ट लोगों का पक्ष ले रहे हैं, जेटली ने कहा, यह सवाल ही नहीं पैदा होता.