सरकार के विरोध में चले जाने का इतिहास रहा है कांग्रेस का !
नयी दिल्ली: दागी नेताओं को बचाने वाले अध्यादेश काराहुल गांधीने जिस तरह से विरोध किया है, हैरानी की बात तो है लेकिन कांग्रेस का यह इतिहास रहा है. कांग्रेस के लोग कई बार इस तरह के हैरतअंगेज कारनामें दिखाते आए हैं. खासतौर पर जनता से जुडे मामले में. कभी-कभी तो कांग्रेस अपनी सरकार के सामने […]
नयी दिल्ली: दागी नेताओं को बचाने वाले अध्यादेश काराहुल गांधीने जिस तरह से विरोध किया है, हैरानी की बात तो है लेकिन कांग्रेस का यह इतिहास रहा है. कांग्रेस के लोग कई बार इस तरह के हैरतअंगेज कारनामें दिखाते आए हैं. खासतौर पर जनता से जुडे मामले में. कभी-कभी तो कांग्रेस अपनी सरकार के सामने विपक्ष की भूमिका में आ जाता है.
कांग्रेस और गांधी परिवार जनता को यह जताना चाहती है कि किस तरह से आम लोगों के मामले में वे अपने ही सरकार के विरूद्ध में घडे हो जाते हैं. कल की ही बात ले लें, राहुल गांधी ने किस तरह से सरकार के फैसले के विरूद्ध खडे हो गये हैं. दागी नेताओं को बचाये जाने वाले अध्यादेश का विरोध करते हुए इसे बकवास करार दिया और इस अध्यादेश को फाड कर फेंक देने की बात कही.