”ललितगेट” मामला : मदद के दस्तावेज में वसुंधरा के हस्ताक्षर, कांग्रेस ने इस्तीफे की मांग तेज की

नयी दिल्लीः कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में नया खुलासा किया है. जयराम रमेश ने वसुंधरा राजे के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज सार्वजनिक किए हैं. ये दस्तावेज ललित मोदी के समर्थन में पेश किए गए थे. इस दस्तावेज के बाद कांग्रेस ने वसुंधरा राजे के खिलाफ हमला तेज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 9:40 PM

नयी दिल्लीः कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में नया खुलासा किया है. जयराम रमेश ने वसुंधरा राजे के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज सार्वजनिक किए हैं. ये दस्तावेज ललित मोदी के समर्थन में पेश किए गए थे. इस दस्तावेज के बाद कांग्रेस ने वसुंधरा राजे के खिलाफ हमला तेज कर दिया है.

ऐसा माना जा रहा है कि इस हस्ताक्षर वाले दस्तावेज सार्वजनिक किये जाने के बाद से भाजपा ने भी वसुंधरा से स्पष्टीकरण मांगा है.कांग्रेस नेता ने कहा, प्रधानमंत्री पारदर्शिता और सफाई के बारे में बहुत बोलते हैं. आज उन्हें वसुंधरा राजे, सुषमा स्वराज और स्मृति ईरानी का इस्तीफा लेना चाहिए.

दस्तावेज दिखाये जाने के बाद जयराम ने कहा कि अब कोई जांच की जरूरत नहीं है, सबूत साफ है. वसुंधरा राजे को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. राजे ने कानून का उल्लंघन तो किया ही, साथ ही झूठ भी बोला है.जयराम रमेश ने सुषमा स्वराज को लेकर भी हमला बोलते हुए कहा कि सुषमा के खिलाफ मामला खत्म नहीं हुआ है. इसमें चार उल्लंघन हुए हैं. प्रधानमंत्री चुपचाप हैं क्योंकि उनके लिए तीन इस्तीफे लेना आसान नहीं है.

गौरतलब है कि आज भाजपा की मुश्किलें तब और बढ गयी जब भाजपा की एक और नेता पंकजा मुंडे पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा. पंकजा पर 206 करोड रुपये के घोटाले का आरोप लगा है.

Next Article

Exit mobile version