नयी दिल्ली : ललित मोदी प्रकरण में ‘आस्तीन का सांप’ कह कर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर सीधा निशाना साधने के बाद भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने एक अन्य मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी की अर्जी दी है.आइपी इस्टेट पुलिस थाने में दी अर्जी में उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली व जिला क्रि केट संघ के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में जो बार संचालित है, उसमें दो अक्तूबर, 2013 को शराब परोसी गयी थी, जबकि इस दिन शराब परोसना जुर्म है.
आजाद ने लिखा है कि डीडीसीए के एक सदस्य की शिकायत पर दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर ने दो अक्तूबर, 2013 को उस बार का निरीक्षण किया था और पाया था कि उसके स्टोर से उस दिन शराब की तीन बोतलें निकाली गयी थीं, जबकि नियमत: बार बंद होना चाहिए था.