पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”इमरजेंसी” शब्द के आते ही पुरानी यादें हो जाती हैं ताजा
नयी दिल्ली : देश में आपातकाल लगाए जाने के 40 साल होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इमरजेंसी शब्द के आते ही मेरे जेहन में कई पुरानी यादें ताजा हो जातीं हैं. एक युवा के रूप में हमने उस वक्त काफी कुछ सीखा था. उन्होंने ट्विटर पर अपनी पुरानी यादों को […]
नयी दिल्ली : देश में आपातकाल लगाए जाने के 40 साल होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इमरजेंसी शब्द के आते ही मेरे जेहन में कई पुरानी यादें ताजा हो जातीं हैं. एक युवा के रूप में हमने उस वक्त काफी कुछ सीखा था.
उन्होंने ट्विटर पर अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि इमरजेंसी के समय मुझे काफी बड़े नेताओं के साथ रहने का अवसर प्राप्त हुआ जिन्होंने लोकतंत्र की वापसी के लिए संघर्ष किया.
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इमरजेंसी को देश के लिए काला दिन बताया है, साथ ही इससे लड़ने वालों की उन्होंने तारीफ की है.
Personally, the Emergency brings back many memories. As youngsters, we learnt a lot during the anti-Emergency movement.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2015
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि एक स्वच्छ लोकतंत्र के सहारे ही हम आगे बढ़ सकते हैं. आइए हम साथ मिलकर एक स्वच्छ और आदर्श लोकतंत्र की कामना करें.
Emergency was a great opportunity to work with a wide spectrum of leaders & organisations fighting for the same goal- return of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2015
इधर, दूरदर्शन में भी इमरजेंसी को लेकर कार्यक्रम दि खाए जायेंगे. 1975 के उस घटनाक्रम पर विशेष प्रसारण दूरदर्शन की ओर से किए जाने की खबर है.
A vibrant liberal democracy is the key to progress. Let us do everything possible to further strengthen our democratic ideals & ethos.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2015
आपको बता दें कि इमरजेंसी को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के द्वारा दिए गए बयान ने प्रधानमंत्री के लिए मुश्किलें पैदा कर दी थी. उन्होंने एक अखबार से बातचीत के दौरान कहा था कि अभी भी इमरजेंसी के हालात उत्पन्न हो सकते हैं. उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया था.
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की नेतृत्व वाली सरकार द्वारा इमरजेंसी लगाई गई थी इस दौरान कई नेताओं को जेल में डाल दिया गया था, साथ ही मीडिया पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए थे.