स्मृति ईरानी के खिलाफ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
नयी दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर आयी है. ‘आप’ पार्टी स्मृति के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है वहीं महिला कांग्रेस बीजेपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में स्मृति ईरानी […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर आयी है. ‘आप’ पार्टी स्मृति के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है वहीं महिला कांग्रेस बीजेपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है.
ऐसे में स्मृति ईरानी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. स्मृति पर आरोप लगा है कि उन्होंने अलग-अलग हलफनामे पर अपना शैक्षणिक ब्यौरा अलग-अलग दिया है. वहीं कोर्ट ने इस मामले को लेकर कहा था कि यह मामला सुनवाई के लायक है. इस मामले पर अगली सुनवाई 28 अगस्त को होनेवाली है.
यह शिकायत स्वतंत्र लेखक अहमद खान ने दायर की थी. उनकी शिकायत यह थी कि स्मृति ने चुनाव आयोग के सामने तीन हलफनामे पेश किये थे जिसमें अलग-अलग शैक्षिक योग्यता का विवरण दिया था.