84 की हुईं लता ताई, आवाज में कायम है जादू

मुंबई : भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज 84वां जन्मदिन है. इस मौके पर पूरा बॉलीवुड उन्हें बधाई दे रहा है, हालांकि लता मंगेशकर इस बार अपना जन्मदिन नहीं मना रही हैं. खबर मिली है कि बॉलीवुड के कई करीबियों के निधन के कारण लता मंगेशकर अपना जन्मदिन नहीं मना रही हैं. वैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2013 12:21 PM

मुंबई : भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज 84वां जन्मदिन है. इस मौके पर पूरा बॉलीवुड उन्हें बधाई दे रहा है, हालांकि लता मंगेशकर इस बार अपना जन्मदिन नहीं मना रही हैं. खबर मिली है कि बॉलीवुड के कई करीबियों के निधन के कारण लता मंगेशकर अपना जन्मदिन नहीं मना रही हैं. वैसे आज बिग बी ने भी उन्हें अपने अंदाज में बधाई दी है. अमिताभ का मानना है कि उनकी आवाज शहद की तरह है.

84 की हुईं लता ताई, आवाज में कायम है जादू 4

आज लता जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पडा है. जीवन के शुरुआती दिनों में आर्थिक तंगी के कारण उन्हें फिल्मों में अभिनय तक करना पडा . जब उन्होंने पार्श्व गायन शुरू किया, तो उस वक्त उनकी आवाज को पसंद नहीं किया जा रहा था, क्योंकि उनकी आवाज काफी पतली थी और वह दौर था नूरजहां का. लता मंगेशकर ने 40 के दशक में अपने गायन करियर की शुरुआत की. थी.

यश चोपड़ा सरीखे कई फिल्मकारों ने उनसे अपनी तकरीबन हर फिल्म में गाना गवाया.कभी-कभी, दीवार, त्रिशूल से लेकर साल 2003 में आयी वीर-ज़ारा तक लता मंगेशकर ने यश चोपड़ा की सभी फिल्मों में गाना गाया.

84 की हुईं लता ताई, आवाज में कायम है जादू 5

लेकिन अब लता मंगेशकर बॉलीवुड में सक्रिय नहीं हैं. वे अब न के बराबर गानें गाती हैं, लेकिन उन्होंने जो गाया है, उसकी मिसाल आज भी नहीं मिलती है.


लता मंगेशकर ने पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण विवाह नहीं किया, उनकी बहन आशा भोंसले को उनका प्रतिद्वंदी माना जाता था, लेकिन आशा का भी कहना है कि ताई उनसे बहुत बेहतर हैं.

84 की हुईं लता ताई, आवाज में कायम है जादू 6

Next Article

Exit mobile version