प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिएः नायडू
हैदराबाद: तेदेपा के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने आज कहा कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दोषी सांसदों एवं विधायकों से जुड़े विवादित अध्यादेश पर जो कहा, अगर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उससे असहमत हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. नायडू ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘राहुल गांधी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री को […]
हैदराबाद: तेदेपा के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने आज कहा कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दोषी सांसदों एवं विधायकों से जुड़े विवादित अध्यादेश पर जो कहा, अगर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उससे असहमत हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
नायडू ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘राहुल गांधी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री को लगातार अपमानित किया जा रहा है. सरकार को उन्होंने (राहुल ने) नया उपनाम ‘‘बकवास’’ दिया है. अगर प्रधानमंत्री उनसे असहमत हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.’’ आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हाल में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर से जुड़े हैं.
एक दूसरे ट्विट में उन्होंने लिखा, ‘‘अध्यादेश को लेकर राहुल की प्रतिक्रिया संदेहास्पद है.उन्हें सरकार द्वारा मसौदा तैयार करने से लेकर पारित कराने तक हर चरण के बारे में जानकारी रही होगी.’’ इसी बीच नायडू ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वह केंद्र को संसद में और जनता के समक्ष विषय पर विस्तृत चर्चा होने तक और अंतिम फैसला लिए जाने तक के लिए प्रस्तावित अध्यादेश को निलंबित करने का निर्देश दें. उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे पूरी तरह लगता है कि आपके कद के व्यक्ति से अध्यादेश को मंजूरी मिलने की उम्मीद नहीं थी, इससे केवल राजनीति में अपराधियों का बना रहना ही सुनिश्चत होगा.’’आंध्र प्रदेश में विपक्ष के नेता ने पत्र में लिखा, ‘‘देश के भविष्य से जुड़े इस तरह के मुद्दों को पिछले दरवाजे से सीधे मंजूरी देने से पहले इसपर राष्ट्रीय बहस होनी चाहिए.’’ राहुल ने कल दोषी सांसदों एवं विधायकों को तत्काल अयोग्य करार देने से बचाने के लिए लाए गए अध्यादेश को ‘‘पूरी तरह बकवास’’ बताया था.