राहुल ने लोगों की राय को अभिव्यक्त कियाः वासन

चेन्नई: दोषी जनप्रतिनिधियों से संबंधित अध्यादेश के खिलाफ राहुल गांधी के रुख का समर्थन करते हुए केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जी के वासन ने आज कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पार्टी और देश के लोगों की राय को अभिव्यक्त किया है. वासन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ राहुल गांधी ने स्पष्ट रुप से अपनी राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2013 6:27 PM

चेन्नई: दोषी जनप्रतिनिधियों से संबंधित अध्यादेश के खिलाफ राहुल गांधी के रुख का समर्थन करते हुए केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जी के वासन ने आज कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पार्टी और देश के लोगों की राय को अभिव्यक्त किया है.

वासन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ राहुल गांधी ने स्पष्ट रुप से अपनी राय अभिव्यक्त की है. यह सिर्फ उनकी राय नहीं है. मैं समझता हूं कि उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक कांग्रेस पार्टी तथा देश के लोगों की आवाज को अभिव्यक्त किया है.’’ उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह विदेश यात्रा से लौटने के बाद इस विषय पर विचार करेंगे और उसके अनुसार उचित फैसला किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि कल राहुल गांधी ने इस अध्यादेश की तीखी आलोचना की थी. उसके बाद मिलिंद देवड़ा और शशि थरुर जैसे केंद्रीय मंत्रियों ने भी इसका विरोध किया था. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा था, ‘‘ अगर पार्टी नेतृत्व को लगता है कि इस पर फिर से विचार किए जाने की जरुरत है..पार्टी सरकार को ऐसा करने के लिए कहेगी.’‘ इस विवादित अध्यादेश में दोषी ठहराए गए सांसदों और विधायकों को तत्काल अयोग्य ठहराए जाने से राहत देने का प्रावधान किया गया है.

Next Article

Exit mobile version