राहुल गांधी के समर्थन में उतरे कांग्रेसी नेता
खरगौन (मप्र): कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अरुण यादव ने केंद्र सरकार द्वारा दागी नेताओं के लिए लाए गए अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन किया है. यादव ने आज संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के स्वदेश लौटते ही इस […]
खरगौन (मप्र): कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अरुण यादव ने केंद्र सरकार द्वारा दागी नेताओं के लिए लाए गए अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन किया है.
यादव ने आज संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के स्वदेश लौटते ही इस मुद्दे को हल कर लिया जाएगा. पूर्वी निमाड़ के छेगांव-माखन में 15 अक्टूबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की होने वाली विशाल जनसभा और रेली को सफल बनाने के लिए यादव आज खरगौन-बडवानी जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे.