असंतुष्ट जदयू विधायक मोदी से मिले

अहमदाबाद: जदयू विधायक एवं बिहार की नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री छेदी पासवान ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. भाजपा सूत्रों ने बताया कि पासवान ने मोदी से गांधीनगर मे मुलाकात की और दोनों ने 2014 के आम चुनाव से पहले बिहार के राजनीतिक परिदृश्य के बारे में करीब 45 मिनट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2013 8:35 PM

अहमदाबाद: जदयू विधायक एवं बिहार की नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री छेदी पासवान ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. भाजपा सूत्रों ने बताया कि पासवान ने मोदी से गांधीनगर मे मुलाकात की और दोनों ने 2014 के आम चुनाव से पहले बिहार के राजनीतिक परिदृश्य के बारे में करीब 45 मिनट तक विचार विमर्श किया.

कैमूर जिले के मोहनिया से विधायक पासवान के नीतीश से संबंध मधुर नहीं चल रहे हैं जिन्हें 2010 के चुनावों के बाद राज्य मंत्रिमंडल से निकाल दिया गया था. पासवान जदयू को लेकर अपनी अप्रसन्नता पहले ही जगजाहिर कर चुके हैं.

वह बिहार के चौथे ऐसे असंतुष्ट नेता हैं जिन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी से पिछले डेढ़ माह में मुलाकात की है. बिहार कांग्रेस के नेता अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव एवं दसई चौधरी तथा मुजफ्फरपुर से जदयू सांसद कैप्टन जय नारायण निषाद ने हाल में मोदी से मुलाकात की थी.

भाजपा सूत्रों के अनुसार इनमें से कुछ 2014 के चुनाव से पहले पाला बदल सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि मोदी बिहार पर विशेष ध्यान दे रहे हैं जहां नीतीश ने जदयू के राजग में शामिल रहने के दौरान प्रचार के लिए उनको आने से रुकवा दिया था. बाद में जदयू राजग से अलग हो गया और मोदी को भाजपा की अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया.

भाजपा सूत्रों ने बताया कि मोदी अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में बिहार में रैली करेंगे. जदयू विधायक पासवान पहले लालू प्रसाद के राजद में थे. वह 2000 से 2004 के बीच मंत्री थी. पासवान 2005 में पाला बदलकर जदयू में आ गये और उन्हें नीतीश सरकार में 2008 से 2010 से बीच मंत्री बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version