नयी दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरूवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थन में उतर आए और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कोई भी ‘‘दागी’’ नहीं है. पार्टी ने ब्रिटेन के आव्रजन के लिए ललित मोदी के आवेदन का वसुंधरा द्वारा समर्थन करने के लिए दिखाए जा रहे दस्तावेजों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खडे किये.वहीं, कांग्रेस मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है.
इधर, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गद्दी बचेगी या जाएगी इसका फैसला आज होगा. वसुंधरा शुक्रवार को नीति आयोग की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचेगी जहां वह पार्टी के आलाकमान से मिलेंगी और पूरे मामले पर अपनी सफाई देंगी.
गुरूवार कोजेटली ने अमेरिका से स्वदेश लौटने पर दिल्ली हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि कोई भी दागी नहीं है.एक अन्य वरिष्ठ मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ‘‘बहुत ईमानदारी और पारदर्शी’’ तरीके से काम कर रही है और उन्होंने पूर्व आईपीएल प्रमुख को वसुंधरा की मदद मामले में कुछ ‘‘नाखुश लोगों’’ को जिम्मेदार ठहराया.