शिवराज सिंह चौहान पहुंचे दिल्ली, आरोपों पर साधी चुप्पी
भोपाल :‘ललितगेट’ मामले से अभी भाजपा बाहर भी नहीं निकल पायी थी कि उसके मत्थे एक और परेशानी बढ़ गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार भाजपा की परेशानी का सबब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बने हैं. शिवराज सिंह का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है […]
भोपाल :‘ललितगेट’ मामले से अभी भाजपा बाहर भी नहीं निकल पायी थी कि उसके मत्थे एक और परेशानी बढ़ गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार भाजपा की परेशानी का सबब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बने हैं. शिवराज सिंह का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें उन्हें घूस लेने के संबंध में बातें करते बताया गया है.
Delhi: Shivraj Singh Chouhan refuses to comment on alleged audio clip pic.twitter.com/ZTsj7aBGlZ
— ANI (@ANI) June 26, 2015
इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंच चुके हैं. पत्रकारों ने जब उनपर लगाए गये आरोपों के संबंध में उनसे सवाल किया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.
क्या है मामला
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और एक बीजेपी नेता के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो टेप जारी हुआ है जो सोशल मीडिया पर छा गया है. इस ऑडियो में बातचीत के दौरान शिवराज बीजेपी नेता राजेश चौधरी को मंदसौर के गरोठ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार का साथ देने के एवज में चुनाव के बाद उन्हें सम्मानित करने का भरोसा दिला रहे हैं हालांकि भाजपा ने इस ऑडियो में चौहान की आवाज होने से साफ इनकार कर दिया है. भाजपा ने कहा है कि चुनाव को भटकाने के लिए यह कांग्रेस की साजिश है.
https://t.co/pqFx1dirnm शिवराज चौहान मुमं मप्र का भाजपा के नेता राजेश चौधरी को फ़ोन पर प्रलोभन का प्रमाण।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 25, 2015
क्या कहती है कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान भाजपा नेता को प्रलोभन दे रहे हैं. इससे उनका सच उजागर हो गया है. वहीं दूसरी ओर वे पोरवाल समाज का वोट मांगते दिख रहे हैं. यह दोनों ही आचार संहिता का उल्लंघन है. कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग से उनकी शिकायत जरूर करेगी. इस ऑडियो को दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट में भी शेयर किया है.
27 जून को गरोठ मेंउपचुनाव
27 जून को गरोठ में विधानसभा उपचुनाव होने हैं. यहां 263 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 18 हजार 887 मतदाता अपने नए विधायक का चयन करेंगे. गुरुवार शाम को ही बाहरी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विस क्षेत्र छोड़ दिया है. गुरुवार को मंदसौर, मल्हारगढ़ और सीतामऊ तहसील के कर्मचारियों को गरोठ के लिए रवाना कर दिया गया है.