बीजेपी ने कहा, ”ऑडियो टेप” कांग्रेस की गंदी राजनीति

भोपाल : गरोठ में विधानसभा उपचुनाव के पहले राज्य के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर लगे आरोपों को भाजपा ने कांग्रेस की गंदी राजनीति करार दिया है. भाजपा नेता विश्‍वास सारंग ने कहा है कि यह कोई मुद्दा नहीं है यह मात्र कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की गंदी राजनीति है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 10:16 AM

भोपाल : गरोठ में विधानसभा उपचुनाव के पहले राज्य के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर लगे आरोपों को भाजपा ने कांग्रेस की गंदी राजनीति करार दिया है. भाजपा नेता विश्‍वास सारंग ने कहा है कि यह कोई मुद्दा नहीं है यह मात्र कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की गंदी राजनीति है.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनाव के पहले कांग्रेस की ओर से ऐसी गंदी राजनीति की जाती है जिसमें मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाना बनाया जाता है. आपको बता दें कि गरोठ में विधानसभा उपचुनाव 27 जून को होने हैं. यहां 263 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 18 हजार 887 मतदाता अपने नए विधायक का चयन करेंगे. गुरुवार शाम को ही प्रचार का शोर थम चुका है. अब नेता घर-घर जाकर मतदउाताओं से मिल रहे हैं.

इसी बीच कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक ऑडियो टेप अपने ट्विटर अकाउंट में शेयर करके राजनीति गर्म कर दी है. इस टेप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और एक भाजपा नेता के बीच हुई बातचीत का रिकार्ड है जिसमें शिवराज सिंह चौहान बीजेपी नेता राजेश चौधरी को मंदसौर के गरोठ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार का साथ देने के एवज में चुनाव के बाद उन्हें सम्मानित करने का भरोसा दिला रहे हैं.

यह ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इससे पहले भी गुरूवार को बीजेपी ने इस टेप में शिवराज सिंह चौहान की आवाज होने से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version