मणिपुर में राज्यपाल के घर के पास धमाका
इंफाल : मणिपुर के दक्षिणी इंफाल में आज एक जोरदार धमाका हुआ. यह धमाका राज्यपाल के आवास के पास किया गया जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिणी इंफाल में आज एक जोरदार धमाका किया गया जिससे आसपास की इमारातों को नुकसान पहुंचा फिलहाल इस धमाके की जिम्मेदारी […]
इंफाल : मणिपुर के दक्षिणी इंफाल में आज एक जोरदार धमाका हुआ. यह धमाका राज्यपाल के आवास के पास किया गया जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिणी इंफाल में आज एक जोरदार धमाका किया गया जिससे आसपास की इमारातों को नुकसान पहुंचा फिलहाल इस धमाके की जिम्मेदारी किसी भी उग्रवादी संगठन ने नहीं ली है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है.
IED blast in a house near Governor's house in Imphal (Manipur); No casualties reported. pic.twitter.com/HMkzbHExrg
— ANI (@ANI) June 26, 2015
आपको बता दें कि मणिपुर के चंदेल जिले में पिछले दिनों सेना के एक गश्ती दल पर उग्रवादियों के एक समूह द्वारा घात लगाकर हमला किया गया था जिसमें सेना के 11 जवान की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हो गये थे. इस घटना के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करके म्यामांर सीमा के नजदीक उग्रवादियों को मार गिराया था.