छेडखानी मामला: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सेंट स्टीफेंस से जांच में तेजी लाने को कहा

नयी दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पीएचडी की छात्र द्वारा दर्ज करायी गयी यौन उत्पीडन की शिकायत संबंधी जांच में तेजी लाने को कहा है. छात्रा ने अपने गाइड के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया, ‘‘कॉलेज से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:25 PM

नयी दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पीएचडी की छात्र द्वारा दर्ज करायी गयी यौन उत्पीडन की शिकायत संबंधी जांच में तेजी लाने को कहा है. छात्रा ने अपने गाइड के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.

मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया, ‘‘कॉलेज से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि उसकी आंतरिक शिकायत समिति द्वारा जांच तेजी से हो और न्याय सुनिश्चित हो.’’ कॉलेज के रसायन विभाग के सहायक प्रोफेसर सतीश कुमार के खिलाफ एक छात्र द्वारा लगाए गए आरोपों से उत्पन्न विवाद पर संज्ञान लेते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस सप्ताह के आरंभ में दिल्ली विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी.

कॉलेज के प्रचार्य वाल्सन थम्पू ने कहा था कि उन्होंने सभी ‘‘संबंधित दस्तावेजों’’ के साथ नोटिस का जवाब दे दिया है.कॉलेज के बॅरसर सतीश कुमार को इस संबंध में दिल्ली की एक अदालत ने पिछले सप्ताह अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया.

छात्रा ने पिछले सप्ताह पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि प्रोफेसर ने अक्तूबर, 2013 में उसका यौन उत्पीडन किया था.उसने यह भी आरोप लगाया है कि मामले की शिकायत कॉलेज प्राधिकार से करने पर कॉलेज प्रचार्य ने प्रोफेसर को बचाने का भी प्रयास किया था.

Next Article

Exit mobile version